मिर्ज़ापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र विन्ध्याचल आर.पी. सिंह द्वारा आज पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर व सोनभद्र के साथ अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर अपराध समीक्षा बैठक की गई, उन्होंने कहा कि नववर्ष के अवसर पर असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रख्खी जाए, असमाजिक तत्वों व हुड़दंगियों पर सख्त कार्यवाही की जाए, समुचित पुलिस प्रबंधन करायें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति उतपन्न न होने पाए इस दौरान नव वर्ष मनाना के लिए युवा वर्ग अधिकांशत: होटलों, क्लबों तथा मनोरंजन गृहों आदि स्थानों पर समूह में एकत्रित होते हैं, जहां पर शराब व अन्य मादव द्रव्यों का सेवन करने पर लड़ाई झगड़े की स्थिति बनी रहती है, युवाओं द्वारा सड़कों पर तेज गति से मोटरसाइकिलें व गाड़ियाँ चलाई जाती हैं, जिससे दुर्घटना होने की प्रबल संभावना बनी रहती है, इसको ध्यान रखते हुए अपने-अपने जनपदों में होटलों, ढ़ाबों, क्लबों, मनोरंजन गृहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्क दृष्टि रखी जाए , साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए ,