मिर्ज़ापुर चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल, व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने चुनार पोस्टमार्टम को लेकर बीते दिनों जारी किये गए लेटर बम को फुस कर उसकी पूरी हवा निकाल दी, दरसल इधर कुछ दिनों से चुनार पोस्टमार्टम हाउस पर संसाधन की कमी के चलते उसको बन्द करने की कवायद प्रशासन द्वारा शुरू जारी किया गया था, उस पर जनपद में जबरदस्त राजनीति शुरू हो गयी, हर कोई उसे चालू रखवाने के लिए लेटर बम जारी करने लगा, हर राजनेता चालू कराने श्रेय लेने की होड़ लग गयी, चुनार क्षेत्र का कुछ हिस्सा मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में भी पड़ता है, जिसको लेकर चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल, व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने चुनार क्षेत्र की जनता की बड़ी परेशानियों को देखते हुए चुनार पोस्टमार्टम को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से वार्ता कर संसाधनों की कमी को अपने अपने निधि से पूरा करने की बात कर पोस्टमॉर्टम हाउस को चालू रखने पर चर्चा कर सभी लेटर बम की हवा निकल दिया , दोनों विधायको ने जिलाधिकारी से कहा कि शासन से पोस्टमार्टम हाउस से सम्बंधित संसाधन अगर उपलब्ध होने में समय लगता है तो हम लोग अपने विधायक निधि से सभी संसाधन उपलब्ध कराएंगे, जिसके सम्बन्ध में मिर्ज़ापुर न्यूज बुलेटिन से दोनों विधायक ने अलग अलग फोनवार्ता हुई, चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल ने कहा कि लेटर वाली राजनीत हम नही करते, हम जनता के समाधान की राजनीति करते है, चुनार विधायक अनुराग सिंह ने कहा समस्या पर लेटर लिखकर हम पत्र वायरल नही करते बल्कि उसका समाधान करने के बाद ही हम सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर उजागर करते है, हमारा उद्देश्य समाधान करना है, उस पर राजनीति करना नही है, विपक्ष पर भी कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष सपा के नेताओ द्वारा भी लेटर लिखा गया, अगर वह चाहते तो अपने निधि से संसाधन दे सकते थे, लेकिन सिर्फ पत्र लिखा, हम समस्याओं का हल करने का समाधान खोजते है, कुछ लोग सिर्फ पत्र लिखते है , वही पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि ये तो हमने भी देखा है कि चुनार पोस्टमार्टम हाउस में व्यवस्था की कमी है, इसको लेकर हम लोगो ने पहले भी मुख्यमंत्री जी से बजट पर चर्चा किया था, चूंकि कोर्ट का निर्देश आया कि जब तक पूरी फिसलती न हो तब तक के लिए ऐसे पोस्टमार्टम हाउस को बन्द कर दिया जाए, चूंकि पोस्टमार्टम से ही अपराधियो को सजा मिलती है, लोगो को पोस्टमार्टम पर बहुत भरोसा रहता है, हमारे क्षेत्र का दो तीन गांव चुनार क्षेत्र से जुड़ा है, जिसको लेकर हम और चुनार विधायक मिलकर निधि से संसाधन का इंतेजाम कराकर उसको चालू रखखेंगे , जिसके सम्बन्ध में हम लोगो की जिलाधिकारी से भी बात हो गयी है,