मिर्ज़ापुर महाकुंभ में विन्ध्याचल आने वाले भक्तो की सुरक्षा को लेकर किया गया मॉक अभ्यास Posted : 27 December 2024

मिर्ज़ापुर महाकुंभ में विन्ध्याचल आने वाले भक्तो की सुरक्षा को लेकर किया गया मॉक अभ्यास

मिर्ज़ापुर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा महाकुंभ में विन्ध्याचल आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा के मद्देनजर आज विभिन्न विभागों कि तैयारीयों को परख के लिए मां विंध्यवासिनी धाम, विन्ध्याचल में एक मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया, अपर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की मॉक अभ्यास को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आयोजित कराया गया, मॉक अभ्यास प्रारंभ होने के पूर्व मंदिर परिसर में यह अनाउंसमेंट करवा दी गई थी कि का मॉक अभ्यास का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है तथा इसको सिर्फ प्रशासनिक तैयारी की परख के लिए आयोजित किया गया है, आयोजित मॉक अभ्यास में डूबना, अग्निकांड और भगदड़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य पर कार्यवाही की गई थी

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel