उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार आज प्रयागराज पहुंचकर 26 फरवरी के महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान की तैयारियो का जायजा लेते हुए, बेहतर यातायात और भीड़ प्रबंधन के लिए व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए, डीजीपी बोले सोशल मीडिया पर महाकुम्भ को लेकर भ्रामक जानकारी पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करे, हमारा प्रयास है कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुम्भ नगर पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये, मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि हम बेहतर यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन अंतिम स्नान के साथ ही सप्ताहांत यानी शनिवार रविवार के लिए व्यवस्था कर रहे हैं, हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा न हो, सोशल मीडिया पर महाकुम्भ को लेकर माहौल बिगाड़ने के कुत्सित प्रयास में लगे तत्वों पर भी योगी सरकार कड़ी नजर रख रही है, डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि हम लगातार इस पर नजर रख रहे हैं