मिर्जापुर बरैनी भटौली पुल से गंगानदी में आज एक युवती परिवार में कलह की वजह से पुल के ऊपर से सीधे गंगानदी में छलांग लगा दिया, गंगा किनारे काम कर रहे मछुआरों व कुछ लोग जो खेत मे काम कर रहे थे, उन्होंने सोचा कि कोई बोरी में समान भर कर गंगानदी में फेंका होगा, लेकिन पुल पर आ जा रहे राहगीरों अचानक से बचाओ बचाओ जब पुल से चिल्लाना शुरू किया तो गंगानदी के किनारे खेत मे काम कर रहे लोगो के साथ वहा मौजूद मछुआरों ने नदी में कूद तैर कर पहुंचे और युवती को गंगानदी से खींचकर बाहर निकाला, युवती के पेट में काफी पानी भरने की वजह से युवती अचेत हो गयी थी, उसके पेट को दबाकर कुछ पानी को बाहर निकाला गया, पुलिस आने से पहले युवती के परिजन पहुंचकर उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गये,