maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में जुआ खेलते 9 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार Posted : 03 April 2023

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में जुआ खेलते 9 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में आज पुलिस ने जुआ खेलते हुते 9 जुआरियों को गिरफ्तार , पुलिस जानकारी के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर 09 जुआरी जुआ खेल रहे थे , पुलिस ने घेराबंदी कर 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर मौके से 2740 रुपया नगद , 4 मोबाइल व ताश के पत्ते बरामद किया है , थाना विन्ध्याचल पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 1.मन्तोष यादव , 2.बबलू निषाद , 3.राहुल , 4.महेन्द्र यादव , 5.अशफाक , 6.रामकुमार निषाद , 7.सुरेश यादव , 8.अब्दुल कयूम , 9.मोनसिन खां गिरफ्तार किया कर पुलिस ने धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही को किया जा रहा है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel