Advertisement

मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ खुर्द में वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने पत्थर व लाठी डंडे से किया हमला

मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ खुर्द में वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने पत्थर व लाठी डंडे से किया हमला
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ खुर्द में बीती रात वनकर्मियों पर वहा के स्थानीय ग्रामीणों ने पत्थर व लाठी डंडे से हमला कर दिया, ग्रामीणों की तरफ से हिंसक हमला को देखते हुए वनकर्मियों ने वहा से भागकर अपनी जान बचाई, मिली जानकारी के अनुसार सरकारी वन विभाग की जमीन पर कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर वहा रहते आ रहे है, बीती रात जब वनकर्मियों द्वारा सरकारी कार्य पौधरोपण के लिए गढ्ढा खोदाई का काम शुरू किया, तो वन विभाग की जमीन पर कब्जा करके रहने वालों को लगा कि उनकी घर को उजाड़ने आये है, उसी दौरान कुछ स्थानीय ग्रामीणों की वन विभाग कर्मियों से बहसबाजी के दौरान पत्थर बाजी करते हुए लाठी डंडे से वनकर्मियों पर हमला कर दिया, ग्रामीणों की तरफ से हिंसक हमला को देखते हुए वनकर्मियों ने वहा से भागकर अपनी जान बचाई, वनकर्मियों ने थाना लालगंज पर पहुंचकर मामले में तहरीर दी है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें