मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र के बजहां में बीते दिनों 29 दिसम्बर को जमीनी विवाद में दो पक्षो के बीच मारपीट में एक युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी थी, पुलिस ने इस मामले में पंकज कुमार सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी बजहां की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आज दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों को गठित किया गया था, आज मुखबिर की सूचना के आधार पर प्राइमरी पाठशाला रेलवे स्टेशन भैसा के पास से मुख्य आरोपियों 1. रमेश कुमार सिंह उर्फ बड़का बच्ची व 2. विनोद कुमार सिंह उर्फ करिया पुत्रगण बसन्ता सिंह निवासी बजहां थाना कछवां मिर्ज़ापुर को धारा 115(2), 352, 351(2), 103(1), 3(5) बीएनएस में गिरफ्तार आगे की कार्यवाही पूरा कर आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा ,
Share: