मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल मंडल के पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह आज पौष पूर्णिमा के अवसर पर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, इस दौरान मां विंध्यवासिनी मंदिर सहित सम्पूर्ण विंध्य धाम परिसर का भ्रमण करते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारियी को श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन कराने के निर्देश दिए, पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह नई व पुरानी वीआईपी मार्ग, कोतवाली मार्ग, मंदिर एवं गंगा घाट को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के किये गये पुख्ता इंतेजामों का आकलन किया,
Share: