Advertisement

मिर्ज़ापुर चुनार क्लब वेलफेयर सोसाइटी द्वारा क्षेत्र के टीबी मरीजों को बाटे गए कंबल

मिर्ज़ापुर चुनार क्लब वेलफेयर सोसाइटी द्वारा क्षेत्र के टीबी मरीजों को बाटे गए कंबल
मिर्ज़ापुर चुनार क्लब द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में प्रभारी डॉक्टर राकेश कुमार पटेल की उपस्थिति में 51 टीबी मरीजों को कंबल देकर राहत पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया गया, उपरोक्त कार्यक्रम में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा सभागार कक्ष में उपस्थित मरीजों एवं अन्य आए व्यक्तियों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर से दी जा रही सभी नि:शुल्क सुविधाओं से परिचित कराते हुए कहा कि आप सभी अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देते हुए आसपास के लोगों को भी सरकारी स्तर के उक्त समस्त जांच इलाज की सुविधाओं से परिचित कराते हुए देश को टीबी मुक्त बनाने में अपना सराहनीय सहयोग प्रदान करें, जिससे कि जल्द से जल्द हमारा देश टीबी मुक्त भारत देश के श्रेणी में आ सके ,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel