मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया जो युवती का अपहरण करके उसे खरीद फरोख्त करने का काम किया करते थे , थाना लालगंज पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा , थाना लालगंज क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 20 जुलाई को थाना लालगंज पर अपनी नाबालिक लड़की के अपहरण कर धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इलेक्ट्रानिक साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर 03 नामजद व 03 प्रकाश में आये कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया , अपहृता की बरामदगी के बाद उसके द्वारा दिये गए बयान तथा इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर अन्य अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया था , जिसमे अजय कोल, ओम प्रकाश उर्फ मुन्ना, ओम प्रकाश पटेल व विनोद यादव ने युवती को बहला फुसला कर शादी का झासा देकर उसके घर से स्टेशन तक ले जाकर अशोक गिरी के साथ छोड़ दिये , अशोक द्वारा युवती को फिरोजाबाद ले जाकर सुनील गुप्ता को दे दिया गया , सुनील गुप्ता द्वारा युवती को बहला फुसला कर ले जाकर पूर्व योजना के अनुसार फर्रूखाबाद फतेहगढ़ के एक युवक से अवैध तरीके से शादी करा दिया , गिरफ्तार होने वालो में अजय कोल उम्र करीब-25 वर्ष , ओम प्रकाश उर्फ मुन्ना उम्र करीब-32 वर्ष , ओम प्रकाश पटेल उम्र करीब-38 वर्ष , बिनोद कुमार यादव उम्र करीब-27 वर्ष , सुनील गुप्ता फिरोजाबाद उम्र करीब-57 वर्ष , अशोक गिरी घोरावल सोनभद्र उम्र करीब-49 वर्ष को जेल भेजा ,