maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर युवती का अपहरण कर उसे बेचने वाले गैंग के 6 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार Posted : 19 September 2022

मिर्ज़ापुर युवती का अपहरण कर उसे बेचने वाले गैंग के 6 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया जो युवती का अपहरण करके उसे खरीद फरोख्त करने का काम किया करते थे , थाना लालगंज पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा , थाना लालगंज क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 20 जुलाई को थाना लालगंज पर अपनी नाबालिक लड़की के अपहरण कर धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इलेक्ट्रानिक साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर 03 नामजद व 03 प्रकाश में आये कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया , अपहृता की बरामदगी के बाद उसके द्वारा दिये गए बयान तथा इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर अन्य अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया था , जिसमे अजय कोल, ओम प्रकाश उर्फ मुन्ना, ओम प्रकाश पटेल व विनोद यादव ने युवती को बहला फुसला कर शादी का झासा देकर उसके घर से स्टेशन तक ले जाकर अशोक गिरी के साथ छोड़ दिये , अशोक द्वारा युवती को फिरोजाबाद ले जाकर सुनील गुप्ता को दे दिया गया , सुनील गुप्ता द्वारा युवती को बहला फुसला कर ले जाकर पूर्व योजना के अनुसार फर्रूखाबाद फतेहगढ़ के एक युवक से अवैध तरीके से शादी करा दिया , गिरफ्तार होने वालो में अजय कोल उम्र करीब-25 वर्ष , ओम प्रकाश उर्फ मुन्ना उम्र करीब-32 वर्ष , ओम प्रकाश पटेल उम्र करीब-38 वर्ष , बिनोद कुमार यादव उम्र करीब-27 वर्ष , सुनील गुप्ता फिरोजाबाद उम्र करीब-57 वर्ष , अशोक गिरी घोरावल सोनभद्र उम्र करीब-49 वर्ष को जेल भेजा ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel