maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक आज दिन भर क्षेत्रीय दौरा कर दोपहर बाद हुए लखनऊ के लिए रवाना Posted : 23 February 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक आज दिन भर क्षेत्रीय दौरा कर दोपहर बाद हुए लखनऊ के लिए रवाना

मिर्ज़ापुर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज दिन भर अपने विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमो में क्षेत्रीय दौरा करने के बाद कल से से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए दोपहर बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए, दरसल पिछले सप्ताह से लखनऊ विधानसभा सत्र शुरू है, लेकिन शनिवार और रविवार छुट्टी होने की वजह से पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल लखनऊ से वापस अपने गृह जनपद आकर क्षेत्र में दो दिनों तक क्षेत्रवासियों के कई कार्यक्रम में शामिल हुए, कल सोमवार से पुनः लखनऊ विधानसभा सत्र शुरू होगा, जिसमे भाग लेने के लिए विधायक जी आज दोपहर बाद पुनः लखनऊ के लिए रवाना हो गए, उससे पहले विधायक जी अपने विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ के ग्राम रैकरा बघौड़ा में पंडाराम सिंह के पौत्र के तिलक मे शामिल हुए, उसके बाद ग्राम चिखुड़िया में जगदीश सिंह की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए बाबा उत्सव लान बघौड़ा पहुंचे, इसी तरह से ग्राम पचोखरा में धर्मेंद्र कुमार सिंह के पुत्र के वरक्षा कार्यक्रम मे शामिल हुए, वहा से ग्राम बिकना, अमोई मे तेज बहादुर सिंह तेजू के निवास पर पहुंचकर उनके चाचा के निधन की तेरहवीं मे शामिल होकर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित कर लखनऊ के लिए रवाना हो गए

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel