मिर्जापुर थाना कछवा क्षेत्र में खड़ी रोडवेज बस में अनियन्त्रित डंफर ने सामने से टक्कर मार दिया, दुर्घटना से कोई बड़ा हादसा तो नही हुआ, बताया गया कि डंफर ट्रक चालक का दोनों पैर फैक्चर हो गया, चालक ने दुर्घटना के पीछे स्टेरिंग फेल होने की वजह बतायी, बीती रात करीब तीन बजे की घटना है, कछवां में मिट्टी खनन करने वाली डंफर ने अनियंत्रित होकर खड़ी रोडवेज बस में टक्कर मार दी, साथ ही बिजली के कई पोल को भी टक्कर मारते हुए तोड़ दिया,