मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन भारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों, चौराहो, व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे , बीती रात मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद प्रदेश के ज्यादातर जिलों में प्रशासन रात से ही अलर्ट हो गयी, आज शुक्रवार जुमे की नमाज को लेकर भी जहा प्रदेश के कई जनपदों में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा , तो वही मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा भी जनपद को अलर्ट कर खुद ही नगर क्षेत्र में शुक्रवार की नमाज के मद्देनजर मुख्य मार्गों, चौराहो, व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे , माहौल बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर मस्जिदों के बाहर फोर्स तैनात रही , तो वही सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रख रही है , पुलिस अधीक्षक पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल के साथ इमामबाड़ा इलाके में पैदल मार्च कर लोगो से वार्ता करते रहे , जनपद के सभी अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह निरन्तर सतर्क दृष्टि रखते हुए अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें ,