maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज होने को लेकर भाजपा समर्थकों ने लालगंज थाने का किया घेराव Posted : 07 June 2024

मिर्ज़ापुर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज होने को लेकर भाजपा समर्थकों ने लालगंज थाने का किया घेराव

मिर्ज़ापुर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बालेंदुमणि त्रिपाठी पर कल लालगंज थाने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होने पर आज बीजेपी के नेताओं ने व उनके समर्थकों ने लालगंज थाने पर पहुंचकर थाने का घेराव किया, बीजेपी के आक्रोशित नेताओ और कार्यकर्ताओ ने बड़ी संख्या में लालगंज थाने के गेट पर नारेबाजी किया हम आपको बता दे कि गुरुवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बालेंदु मणि त्रिपाठी सहित पांच लोगों पर मिली तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था , पूरा मामला ग्राम नेवादा कलवारी खुर्द के रहने वाले पंचायत मित्र राजीव कुमार मौर्य की सड़क दुर्घटना में मौत को उनके परिजनों ने साजिशन हत्या करने का आरोप लगाकर थाना लालगंज पर तहरीर दिया था, राजीव कुमार मौर्य की किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से थाना लालगंज क्षेत्र के पतुलखी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी , मृतक के परिजनों का कहना है कि यह दुर्घटना नही साजिश के तहत हत्या की गई है, इसको साजिश के तहत हादसा दिखाने की कोशिश की गई है, इस साजिश में बालेंदुमणि त्रिपाठी सहित कुल पांच लोग शामिल है , परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना लालगंज में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष समेत पांच लोगों पर धारा 304 A, 120 बी, 427 और 279 जे के तहत मुदकमा दर्ज किया गया , वही बालेंदुमणि का कहना है कि हमारे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र है, बीजेपी के आक्रोशित नेताओ और कार्यकर्ताओ ने आज बड़ी संख्या में लालगंज थाने का घेराव किया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel