मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के ग्राम भोरमार माफी में ईंट-भट्ठा के पास एक व्यक्ति के मिले शव का पुलिस ने खुलासा करते हुए, हत्या करने के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया, शराब के नशे में थप्पड़ मारना, और गाली देना युवक का काल बन गया, पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुरागरसी व इलेक्ट्रानिक भौतिक साक्ष्य व मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घटना से सम्बन्धित 1. छोटू कुमार पुत्र प्रेमनाथ व 2. रविन्द्र भारतीय पुत्र प्रेमनाथ निवासीगण भोरमार माफी थाना अदलहाट को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर रक्तरंजित कपड़े भी बरामद कर लिए गए, पूछताछ में रविन्द्र द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा गांव में स्थित ईट-भट्ठा के पास अक्सर शाम को बैठकर शराब पीते है, दिनांक 27.04.2025 को गांव में मैच देखते समय शंकर द्वारा कहां गया कि चलो शराब पिलाओं तो मैने मना करते हुए शंकर को एक झापड़ मार दिया गया, उसी रात शंकर शराब के नशे में मेरे घर के सामने आकर गाली देने लगा, जिससे आक्रोश में आकर मेरे और मेरे भाई द्वारा उसके साथ मारपीट कर ईट-भट्ठा पर लाया गया जहां उसके सर पर ईट मारकर बेहोश कर दिया गया, हम लोग भी शराब के नशे में थे तथा शंकर को बेहोश समझकर वहीं ईट-भट्ठे पर छोड़कर अपने घर वापस आ गया, सुबह पता चला की उसकी मृत्यु हो गयी है ,