मिर्ज़ापुर जनपद में फरार दो वारण्टी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, तो वही जनपद के अलग अलग थानों पर 31 व्यक्तियों का शान्ति भंग में चालान किया गया, थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 फरार वारण्टी 1. जगधर प्रसाद पुत्र फुलचन्द निवासी रामापुर थाना कछवां व 2. पप्पू उर्फ याशीन पुत्र रतन निवासी करसड़ा थाना कछवां को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, तो वही दूसरी तरफ जनपद में शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 31 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, थाना कोतवाली शहर में 07, थाना कोतवाली देहात में 05, थाना पड़री में 04, थाना लालगंज में 02, थाना हलिया में 04, थाना चुनार में 04, थाना जमालपुर में 02, थाना अहरौरा में 03 कुल 31 व्यक्तियों का शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में धारा 170/126/135 में चालान किया गया,