मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बाल कृष्ण त्रिपाठी ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमो/योजनाओ के प्रगति की जानकारी ली, मण्लायुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओ की गुणवत्ता में सुधार लाये, जिससे आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, इसके लिए चिकित्सको की उपस्थित बनाए रखने के लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण करे यदि कोई चिकित्सक बार-बार अनुपस्थित पाया जाता है उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रो पर दवाओ एवं आवश्यक उपकरणो की उपलब्धता बनाए रखे, इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य, तीनो जनपदो के मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेें ,