maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक आज नियुक्ति पत्र वितरण व दुकान उदघाट्न के साथ दर्जनों शादी में शामिल होने पहुंचे Posted : 25 April 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक आज नियुक्ति पत्र वितरण व दुकान उदघाट्न के साथ दर्जनों शादी में शामिल होने पहुंचे

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज पोषण पखवाड़ा के तहत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विकासखंड पटेहरा में आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्तीओ को विधायक जी ने नियुक्ति पत्र वितरण किया, नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए, नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया, उसके बाद विधायक जी कलवारी पहुंचे, जहा पर श्रीराम मेडिकल स्टोर का फीता काटकर उदघाट्न करने के बाद विधायक जी जनपद के दर्जनों निमंत्रण में शामिल होने के लिए आगे रवाना हुए, सर्वप्रथम छानबे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निनवार उत्तर में ग्राम प्रधान श्यामकांत सिंह एवं जितेंद्र सिंह के यहां लड़के के तिलक मे शामिल होने पहुंचे, उसके बाद छानबे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलहा पोस्ट तिलांव श्री राम मुरारी सिंह के यहां लड़की की शादी शामिल होने विंध्य मैरिज लॉन बस्तरा लालगंज पहुंचे, उसके बाद पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र मड़िहान में दर्जनो शादी व तिलक समारोह में पहुंचने के लिए मंडल सतेशगढ़ के ग्राम बरगवां से शुरुआत किया, जहा पर अरविंद सिंह की पुत्री की शादी मे शामिल होकर विधायक जी ने अपना आशीर्वाद देते हुए आगे रवाना हो गए ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel