maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर के लोकप्रिय मड़िहान विधायक ने बीते चार दिनों में 57 मांगलिक कार्यक्रमों में हुए शामिल Posted : 20 April 2025

मिर्ज़ापुर के लोकप्रिय मड़िहान विधायक ने बीते चार दिनों में 57 मांगलिक कार्यक्रमों में हुए शामिल

मिर्ज़ापुर जनपद के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल बीते चार दिनों में अपनी लोकप्रियता की वजह से अपनो के 57 मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होकर अपना आशीर्वाद दिया, विधायक जी सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र में ही नही बल्कि पूरे जनपद में नम्बर वन जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के लोकप्रिय होने की वजह से तमाम मांगलिक कार्यक्रमों में जनता विधायक जी को आमंत्रित करने उनके निवास पर पहुंचती है, हर शख्स के शादी, व तिलक समारोह में स्वंयम विधायक जी शामिल होने पहुंचते है, कुछ जगहों पर शामिल न होने पर अपने बड़े पुत्र अंकुर पटेल व भतीजे इंश पटेल को मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भेजते है, आज भी पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सुबह से ही कई शादी व तिलक समारोह में शामिल होने के लिए निकले, सर्वप्रथम विधानसभा चुनार के ग्राम मगरहां में छत्रपति सिंह एवं सत्येंद्र कुमार सिंह ब्लाक प्रमुख एवं शिवेंद्र कुमार सिंह के यहां लड़की की शादी मे शामिल हुए, चुनार के ही ग्राम बगही मे पूर्व ब्लाक प्रमुख नरायनपुर श्रीमती सावित्री सिंह के पुत्र के तिलक मे शामिल होने पहुंचे, वहाँ से ग्राम प्रतापपुर पोस्ट पुरुषोत्तमपुर में हर्षपति सिंह के सुपौत्री की शादी उनके निजी निवास परसोधा पहुंचकर शामिल हुए, चुनार के ही ग्राम व पोस्ट रुपौधा में कौशल कुमार सिंह की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए कलावती लान अदलहाट पहुंचे, उसके बाद शुरू हुआ मड़िहान विधानसभा क्षेत्र तूफानी दौरा मंडल-अदलहाट के ग्राम करजी में भगवानदास पांडेय के यहां लड़की की शादी में, ग्राम व पोस्ट पथरौरा में मनोज कुमार सिंह के पुत्र के शादी उपरांत आशीर्वाद समारोह आयोजित प्रीतिभोज मे, ग्राम बेलहर में शिवकुमार बाबा के साले की शादी मे घर पहुंचकर आशीर्वाद दिया, मंडल सतेशगढ़ के ग्राम सतेशगढ़ में बनारसी लाल अग्रहरी के पुत्री के शादी मे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचकर आशीर्वाद दिया, ग्राम रैकरा में सजावल सिंह के यहां लड़की की शादी मे, ग्राम गोरथरा में दीनदयाल विश्वकर्मा की पुत्री की शादी मे, ग्राम मड़िहान मे गोपाल प्रसाद मिश्र के पुत्री की शादी मे, ग्राम सुगापांख पटेहरा कलां पत्रकार अरुण पांडेय के यहां लड़की की शादी मे मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके घर पहुंचकर शामिल हुए, देर रात्रि तक आधा दर्जन अन्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए विधायक जी का काफिला सड़को पर फर्राटे भर्ता रहा ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel