मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज पोषण पखवाड़ा के तहत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विकासखंड राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्तीओ को विधायक जी ने नियुक्ति पत्र वितरण किया, नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए, नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया, पूर्व मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य मे रोजगार के क्षेत्र मे बड़ी संख्या मे महिलाओं एवं युवाओंं नौकरी दी जा रही है, उसके बाद विधायक जी ने पोषण पखवाड़ा के तहत छोटे शिशुओं को गोद भराई के तहत अन्नप्राशन कराया, कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र वर्मा एवं सीडीपीओ मीना गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे, उसके बाद विधायक जी क्षेत्र के तमाम शादी समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए ,