मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा पुलिस ने आज एक लाख रुपये के अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल , पुलिस अधीक्षक 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सभी प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है , उसी आदेश का असर है कि थाना अहरौरा क्षेत्र के चौकी प्रभारी इमिलियाचट्टी ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 09 किलो 550 ग्राम गांजा अवैध गांजा के साथ जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये बताया गया , अभियुक्त जुम्मन अली पुत्र अलाउद्दीन निवासी चमेरबाँध थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेजा ,