मिर्ज़ापुर थाना चुनार पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आज एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस भी बरामद किया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चुनार पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ शातिर वाहन चोर प्रभात पटेल उर्फ लव कुमार पुत्र दशरथ पटेल निवासी ग्राम भवानीपुर थाना चुनार को गिरफ्तार किया , तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया , पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मिर्ज़ापुर , वाराणसी सहित अन्य आसपास के जनपदों से मौका देखकर चोरी की घटना को अंजाम देता है , अभियुक्त एक शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद वाराणसी, मिर्ज़ापुर एवं जीआरपी मिर्ज़ापुर में चोरी, लूट व एनडीपीएस सहित विभिन्न धाराओं में करीब 20 से अधिक मुकदमे दर्ज है , पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा ,