मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास कल एक युवक कि हत्या का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया, हत्या के पीछे की वजह लड़की से इश्क का मामला सामने आया, लड़की के इश्क ने जिगरी दोस्त को जालिम हत्यारा बना दिया, राहुल सिंह उम्र करीब 32 वर्ष का शव कल मंगलवार की सुबह थाना चुनार क्षेत्र के शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास मिला था, जो अपने दो दोस्तों के साथ घर से मेला देखने निकला था, तभी से दोनों दोस्त लापता थे, राहुल के पिता ने आशंका वश राहुल के दोनों दोस्तो पर शक जाहिर कर तहरीर दिया था, जिसके आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में हत्यारो को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें गठित की गई थी, इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य व मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र के शिवशंकरी धाम अण्डर पास परसोधा पुल के नीचे से पुलिस ने अभियुक्त 1. आशीष कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह व 2. महेन्द्र कुमार सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासीगण शिवाजीपुरम कैलहट थाना चुनार को गिरफ्तार किया, पूछताछ में खुलासा हुआ कि आशीष राहुल के गांव में एक लड़की से प्रेम करता था, इस बात को लेकर राहुल विरोध करता था, आशीष द्वारा अपने साथी महेन्द्र के साथ मिल कर योजनाबद्ध तरीके से शिवशंकरी धाम मेला देखने के बहाने राहुल सिंह को उसके घर से अपने साथ ले गया, शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास राहुल को शराब पिलायी, नशे की हालत में होने पर राहुल को पत्थर से सर पर मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल खूनालूद पत्थर भी बरामद कर लिया, आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय से जेल भेजा गया ,