मिर्ज़ापुर के एसएसपी सोमेन बर्मा ने धनतेरस, दीपावली, भाई दूज और छठ पर्व त्योहारो के मद्देनजर नगर क्षेत्र के सर्राफा बाजारो में पैदल गश्त करते हुए व्यापारियों से मुलाकात कर सुरक्षा पसर बात की, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा धनतेरस, दीपावली, भाई दूज और छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया, इस दौरान उन्होंने सर्राफा बाजार में गश्त कर व्यापारियों से मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर को प्रभावी गश्त, पुलिस पिकेट और वाहनों के डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, एसएसपी ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है और त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी, जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है,