maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में गो-तस्कर और पुलिस में मुठभेड़ पैर में लगी गोली 50 मवेशी बरामद Posted : 11 April 2025

मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में गो-तस्कर और पुलिस में मुठभेड़ पैर में लगी गोली 50 मवेशी बरामद

मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के ग्राम फरहदा में कालकालियां में नदी के किनारे आज गो-तस्कर और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में गो-तस्कर मोहम्मद वसीम के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने मौके से 50 मवेशी के साथ अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया, मिर्ज़ापुर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस टीम ने अहरौरा के ग्राम फरहदा में कालकालियां नदी के किनारे सूचना के आधार पर घेराबंदी किया था, इस दौरान गो-तस्कर से पुलिस मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में गो-तस्कर मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा उम्र करीब-32 वर्ष के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भिजवाया गया, पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel