मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के रानीबारी के पास बीती रात एसओजी, सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीम की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई, जिसमे पशु तस्कर 1.अब्बू सहमा पुत्र स्व0 बदरूद्दीन निवासी ग्राम चकिया कसारी मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज 2. महबूब आलम पुत्र हनीफ निवासी दौलतपुर कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी, के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भेजवाया गया, मौके से पुलिस ने 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा व एक स्विफ्ट कार, एक ट्रक कंटेनर जिसमे 32 मवेशी बरामद हुए ,