maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र के मंदिर से चोरी की गई बेशकीमती 30 करोड़ की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति बरामद चार गिरफ्तार Posted : 18 January 2025

मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र के मंदिर से चोरी की गई बेशकीमती 30 करोड़ की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति बरामद चार गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र के ग्राम कठिनई स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर से बीते 14 जनवरी को चोरों द्वारा मंदिर से बेशकीमती 30 करोड़ मूल्य की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति चोरी कर लिया गया था, जिसके बारे में वंशीदास गुरु महामण्डलेश्वर श्री जयराम दास जी महराज के द्वारा थाना पड़री में अज्ञात के विरुद्ध मंदिर से श्रीराम, लक्ष्मण व जानकी जी की अष्टधातु की अतिप्राचीन मूर्ति चोरी हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी दिया था, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन-ओ0पी0 सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर-अमर बहादुर के नेतृत्व में सर्विलांस, एसओजी व थानाध्यक्ष पड़री की संयुक्त पुलिस टीम इलेक्ट्रानिक, भौतिक साक्ष्य संकलित कर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत हाईमाई मंदिर के पास से बोलेरो सवार चार लोग 1.वंशीदास वादी मुकदमा 2.लवकुश पाल 3.मुकेश कुमार सोनी व 4.रामबहादुर पाल को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी की गई बेशकीमती अष्टधातु की प्राचीन जिसमे श्रीराम जी वजन करीब-22.030 किग्रा, लक्ष्मण जी वजन करीब-22.430 किग्रा व जानकी जी वजन करीब-21.590 किग्रा, मुकुट (पीली धातु), 01 हार पीली धातु व 01 मछलीनुमा कुण्डल पीली धातु बरामद करते हुए चारो को गिरफ्तार कर लिया, आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए चारो आरोपियों को जेल भेजा गया,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel