maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने तहसील मड़िहान के 137 ग्रामो के 3413 लोगो को घरौनी प्रमाणपत्र वितरण किया Posted : 18 January 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने तहसील मड़िहान के 137 ग्रामो के 3413 लोगो को घरौनी प्रमाणपत्र वितरण किया

मिर्ज़ापुर जनपद के 771 ग्रामो के 29083 लोगो को आज घरौनी प्रमाणपत्र वितरण किया गया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्चअल माध्यम से देश भर में लगभग 50000 गांवों में 65 लाख प्रापर्टी कार्ड का वितरण और योजना के लाभार्थी कार्ड धारको के साथ संवाद किया गया, तो वही प्रदेश में 5 कालीदास मार्ग से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा वर्चअल माध्यम से 29501 ग्रामो की 4535680 घरौनियों का वितरण किया गया, मिर्ज़ापुर जनपद के 771 ग्रामो के 29083 लोगो को घरौनी का वितरण किया गया, तहसील सदर के 220 ग्रामों के 8661लोगो को, तहसील चुनार के 199 ग्रामो के 13809 लोगो को, तहसील लालगंज के 215 ग्रामो के 3200 एवं तहसील मड़िहान में पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने 137 ग्रामो के 3413 लोगो को घरौनी का प्रमाणपत्र वितरण किया, जनपद के सभी तहसील के कुल 771 ग्रामो के 29083 लोगो को घरौनी का वितरण वितरण किया गया ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel