मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र के ग्राम कठिनई स्थित मंदिर से राम जानकी व लक्ष्मण की मूर्ति चोरी करने में पूरे साजिश करता मंदिर के पुजारी वंशीदास महाराज निकले, पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि मंदिर के पुजारी वंशीदास महाराज ने ही प्लान बनाकर भगवान की 30 करोड़ रुपये मूल्य की अष्टधातु की मूर्ति और उनके गहनों की चोरी कराया, और खुद ही थाने में चोरी की तहरीर दिया था, पुलिस ने मंदिर के पुजारी वंशीदास महाराज सहित उनके तीन और सहयोगी, 1,लवकुश पाल 2.मुकेश कुमार सोनी व 3.रामबहादुर पाल को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी की गई बेशकीमती अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति बरामद कर लिया, अब मंदिर से जेल पहुंच गए पुजारी महराज