मिर्जापुर विंध्याचल दर्शन पूजन करने आए बिहार के दर्शनार्थियों द्वारा दर्शन पूजन के बाद अष्टभुजा पहाड़ी पर भोजन पार्टी के दौरान दुकानदार से कहा सुनी होने पर बिहार से आये एक दर्शनार्थी ने अपनी राइफल से हवाई फायरिंग कर दिया , युवक द्वारा राइफल से गोली चलाने से हड़कंप मच गया , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राइफल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना विन्ध्याचल पर फैलन बिन्द अष्टभुजा के रहने वाले ने 02 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की फूलमाला/प्रसाद की दुकान पर पानी मांगने की बात को लेकर हुए विवाद में अभियुक्तों द्वारा रायफल से फायर करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो 1. रमाशंकर राय पुत्र देवदत्त राय निवासी दहाउ पोस्ट पहलेजा डेहरी, थाना मुसफिल जिला रोहतास बिहार, 2. सुरेन्द्र सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी नानदीन कूर्नियान थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार कर कब्जे से एक NBP रायफल, 02 जिन्दा व 02 और सफारी वाहन संख्या BR 01 PA 3231 बरामद कर लिया , अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि उन्होने शराब का सेवन किया गया था इसी दौरान दुकानदार से पानी मांगने की बात को लेकर वाद-विवाद हो गया जिससे आक्रोश में आकर रायफल से फायर कर दिया ,