भदोही जनपद में आज दर्दनाक घटना सामने आयी एक माँ अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में कूद गयी, तालाब में डूबने से चारो की मौत हो गयी, स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने सभी के शव बरामद कर लिया, मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने सांस की तेरहवीं में शामिल होने के लिए मुंबई से भदोही आयी थी, पूरी घटना पर महिला के चचेरे भाई ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि सभी की हत्या कर शव तालाब में फेंके गए है, बरहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, घटना जनपद भदोही के थाना दुर्गागंज क्षेत्र के जद्दुपुर गांव की है, आज सुबह महिला अन्नू देवी व उसके तीन बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना पुलिस को मिली, वही इस प्रकरण में महिला के मायके पक्ष के उसके चचेरे भाई ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोगों से कई महीनो से उसकी बहन से अनबन चल रही थी, उसने आरोप लगाया की ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या के बाद उसकी बहन और भांजी व भांजों को तालाब में फेंका हैं, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे मामले की जांच पड़ताल करेंगी ,