प्रयागराज थाना कीटगंज क्षेत्र के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना मिलने पर पुलिस ने मकान पर छापा मारकर चार युवती व चार पुरुष क़ो पकड़ा, पुलिस को सेक्स रैकेट के बारे में जानकारी मिली कि थाना कीडगंज के गोरा कब्रिस्तान के पास एक गली मे रोज़ कुछ लड़के और लड़किया आते जाते हैं, पुलिस नें पहले गोपनीय जांच की, जिसमे सेक्स रैकेट चलने की सूचना सही पाई गई, पुलिस ने घर मे अचानक रेड की जिससे घर मे हड़कंप मच गया, सभी लड़के लड़किया इधर उधर भागने लगी, लेकिन पुलिस नें किसी क़ो भी भागने नही दिया, मौके से 4 युवती और 4 पुरुष क़ो पुलिस ने पकड़ लिया, पकड़ी गई युवती और महिलाये प्रयागराज की ही हैं, और पकड़े गए पुरुष भी प्रयागराज के ही हैं, पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है ,
Share: