मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र के पुतरिहा के रहने वाले रिंकू सेठ पुत्र होरीलाल सेठ नामक युवक को साइबर ठगों ने सपनी जाल में फंसाकर लिंक भेज ओटीपी से उनके HDFC बैंक के खाता से 15 लाख रुपये उड़ा दिए, ऑनलाईन ट्रान्जेक्शन कर लेने के सम्बन्ध में थाना पड़री साइबर सेल में शिकायत की, साइबर क्राइम थाना मामला पंजीकृत कर जाँच के दौरान ट्राँसफर की गई धनराशि का 4,84,997/- रु0 पीड़ित के खाते में वापस कराए ,
Share: