कानपुर पुलिस ने तीन ऐसे साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो बड़े पैमाने पर लोगो को वीडियो कॉल कर फोन कर उनको अश्लील वीडियो व फ़ोटो दिखाकर खुद को पुलिस का अधिकारी बताकर लाखों से ठगी किया करते थे, साथ ही पीएम आवास योजना का लालच देकर मानसिक दबाव बनाकर अलग अलग बारकोड देकर खाते में पैसा ट्रांसफर कराकर भी ठगी किया करते थे, इस संबंध में डीसीपी पश्चिम एस एम कासिम आबिदी ने बताया कि सचेंडी पुलिस ने तीन साइबर ठग अरविंद सिंह, अनुराग सिंह, विकास सिंह को गिरफ्तार किया है ये आरोपी कानपुर और कानपुर देहात के रहने वाले हैं, और इन तीनों का आपराधिक इतिहास भी है , पुलिस ने इनके पास से 8 लाख रूपए बरामद किए हैं, जिसको खाते में फ्रीज करा दिया गया है, इनके पास से पुलिस ने कई फेंक आधार कार्ड ,5 एटीएम कार्ड,17 सिम कार्ड, 3 मोबाइल भी बरामद किए हैं, पुलिस इनके और साथियो के बारे में पता कर रही है ,
Share: