वाराणसी पहुंची SIT सोनभद्र की टीम ने कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में आरोपी भोला जायसवाल और शुभम जायसवाल के तीन प्रॉपर्टी जिसकी अनुमानित कीमत 28.50 करोड़ के प्रॉपर्टी को सोनभद्र की एस आई टी टीम ने सीज कर दिया, यह करवाई सोनभद्र SIT टीम ने दर्ज मुकदमें में न्यायलय के आदेश पर कुर्की की कार्यवाही की है, जेल में बन्द भोला जायसवाल की करोड़ो की संपत्ति वाराणसी में मौजूद है, आज सोनभद्र पुलिस वाराणसी पहुंची, सीओ सिटी रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में सोनभद्र पुलिस और एस आई टी की टीम ने कफ सिरप मामले में सीज की कार्यवाही पूरी की ,
Share: