मिर्ज़ापुर जिम की आंड में धर्मांतरण मामले में फरार मुख्य आरोपी फरीद की आज पुलिस से मुठभेड़ हो उसके पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, मिर्ज़ापुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में जिम की आड़ में धर्मांतरण व ब्लैकमेलिंग मामले में धर्मांतरण के मुख्य फरार आरोपी फरीद से थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा फाल में मुठभेड़ हो गयी, पुलिस को देखकर फरीद ने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में उसके पैर में गोली लगने के बाद फरीद अहमद पुत्र अशरफ अली निवासी पक्की सराय घंटाघर थाना कोतवाली शहर मिर्ज़ापुर उम्र करीब 28 वर्ष फरीद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, ईलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची, मौके से पुलिस ने एक 315 बोर का अवैध तमंचा, कारतूस व खोखा के साथ एक मोबाइल बरामद किया है, जिम की आंड में धर्मांतरण मामले में पुलिस ने मोo शेख, फैसल खान, जहीर व सादाव सहित छह नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमे से चार आरोपियों को पुलिस ने बुद्धवार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, आज फरार मुख्य आरोपी फरीद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, धर्मान्तरण मामले में बाकी अन्य फरार आरोपियों को पुलिस तलाश की जा रही है,
Share: