मिर्ज़ापुर जनपद के सात अलग अलग थानो पर पुलिस ने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 23 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया, जिसमे थाना कोतवाली कटरा में 05, थाना कछवां में 06, थाना पड़री में 04, थाना सन्तनगर में 01, थाना अदलहाट में 04, थाना मड़िहान में 02, थाना राजगढ़ में 01 कुल 23 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया ,
Share: