Advertisement

मिर्ज़ापुर नगर के गणेशगंज मोहल्ले की महिला के साथ APK फ़ाइल भेज चार लाख के ऊपर की हुई ठगी पुलिस ने कराया वापस

मिर्ज़ापुर नगर के गणेशगंज मोहल्ले की महिला के साथ APK फ़ाइल भेज चार लाख के ऊपर की हुई ठगी पुलिस ने कराया वापस
मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले की रहने वाली महिला निशा रानी गुप्ता पत्नी सतीशचंद्र गुप्ता को साइबर ठगों द्वारा APK फ़ाइल भेज कर उनके खाते से ₹ 4,33,993/ की साइबर ठगी कर ली गयी थी, जिसकी शिकायत महिला द्वारा थाना कोतवाली कटरा साइबर सेल में शिकायत की गई, की मोबाइल फोन को APK File के माध्यम से हैक कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा UPI के माध्यम से खाते से ₹ 4,33,993/- की साइबर ठगी कर ली गयी, प्रकरण में जाँच के दौरान सम्बन्धित बैंक मर्चेन्ट से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करते हुए पीड़िता के खाते में फ्राड की धनराशि ₹ 4,08,893/- वापस कराया गया ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें