मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर प्लेन आज सुबह 8.45 बजे महाराष्ट्र के बारामती में लैंडिंग की वक्त क्रैश हो गया, इस दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित प्लेन में 5 लोग सवार थे, सभी की मौत हो गयी, चार्टर प्लेन की क्रैश लैंडिंग बारामती में रनवे के पास हुई, प्लेन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, एक PSO और एक अटेंडेंट और दो क्रू PIC+FO सदस्य विमान में सवार थे, हादसे में विमान में सवार कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना में जीवित नहीं बचा है ,
Share: