Advertisement

मिर्ज़ापुर थाना पड़री से फरार वारण्टी गिरफ्तार 29 लोगो का दस थाने मे शांति भंग में चालान

मिर्ज़ापुर थाना पड़री से फरार वारण्टी गिरफ्तार 29 लोगो का दस थाने मे शांति भंग में चालान
मिर्ज़ापुर थाना पड़री से फरार वारण्टी आकाश कुमार बिन्द पुत्र श्याम बिन्द निवासी रानी चौकिया थाना पड़री जनपद मिर्ज़ापुर को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, तो वही दूसरी तरफ जनपद के दस थानों पर 29 व्यक्तियों का पुलिस ने जनपद में कानून व शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया, जिसमे थाना कोतवाली शहर में 05, थाना विन्ध्याचल में 01, थाना कोतवाली देहात में 04, थाना चिल्ह में 01, थाना पड़री में 02, थाना कछवां में 04, थाना चुनार में 02, थाना जमालपुर में 04, थाना मड़िहान में 04, थाना अहरौरा में 02 कुल 29 व्यक्तियों का धारा 170/126/135 में चालान किया गया ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें