मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगो की दुखद जानकारी मिलने पर दर्जनों गांव में पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, शुरुआत छानबे विधानसभा क्षेत्र के लालगंज के ग्राम तिलांव के रहने वाले रामानंद सिंह के पत्नी के निधन का समाचार पाकर विधायक जी उनके अंतिम संस्कार मिर्ज़ापुर चिल्ह घाट पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, मड़िहान के ग्राम बिशुनपुर, जरहां में शिवदत्त सिंह की माता के निधन की तेरहवीं मे, सतेशगढ़ के ग्राम तेंदुआकलां में श्यामलाल पाल की पत्नी के निधन पर उनके तेरहवीं मे, इसी तरह से ग्राम रामपुर 38 में बलवंत प्रकाश मिश्रा के निधन की तेरहवीं मे पहुंचकर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित की ,
Share: