
यूपी सहित अन्य जगहों इन दिनों कोहरे की ऐसी मार चल रही है, की रेल यात्री घंटो प्लेटफार्म पर बैठकर अपनी ट्रेन का इन्तेजार कर रहे, यात्रियों की परेशानी घने कोहरे की वजह से उनकी ट्रेन घंटो घंटो लेट हो जाने को लेकर हो रही है, घने कोहरे ने राजधानी ट्रेन सहित सुपरफास्ट गाड़ियों को रफ्तार को कछुआ की चाल बना दिया है, जिससे कई कई घंटे ट्रेन लेट चल रही है, ट्रेनों के इंतजार में यात्री ठंड में ठीठुरने को मजबूर है, कोहरे के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है ,


