
मिर्ज़ापुर माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने विश्वविद्यालय की विभिन्न टीमों के सदस्यों के साथ प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025–26 की परीक्षा हेतु मिर्ज़ापुर, सोनभद्र एवं भदोही जनपद के जिन महाविद्यालयों द्वारा प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र बनाए जाने के लिए अनुरोध किया गया है, आज माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने विश्वविद्यालय की विभिन्न टीमों के सदस्यों के साथ बनाये गए परीक्षा केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि अनेक महाविद्यालयों में परीक्षा कक्षों में मात्र एक-एक सी०सी०टी०वी० कैमरा लगा है, तथा परिसर में साफ-सफाई का अभाव है, जो परीक्षा केन्द्र बनाए जाने हेतु निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं है, कुलपति ने परीक्षा केन्द्र बनने के इच्छुक समस्त महाविद्यालयों से अनुरोध किया है कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो-दो सी०सी०टी०वी० कैमरे, जो एक-दूसरे के अपोजिट आमने-सामने लगे हों, जो परीक्षा कक्ष के चारों कोनों को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करते हों, तत्काल लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि फर्श सहित सम्पूर्ण परीक्षा कक्ष सी०सी०टी०वी० कैमरे की परिधि में स्पष्ट रूप से दिखाई दे, इसके साथ ही प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र के सम्पूर्ण परिसर की समुचित एवं पूर्ण साफ-सफाई कराई जाए, मानकों का पालन न किए जाने की स्थिति में संबंधित महाविद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाए जाने के प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं किया जाएगा ,


