वाराणसी के सोनार गली गुड़ोलिया से मंदिर की तरफ़ 50 मीटर कोने पर हेड कांस्टेबल अश्वनी त्रिपाठी 39 PAC बटालियन मिर्जापुर के 6 बजे ड्यूटी के लिए जाने से पहले केशव माधव पान भंडार पर खड़े थे, शाम करीब 5:45 उनके कंधे से स्लिंग खुलने से कार्बाइन जमीन पर गिर जाने के कारण एक्सीडेंटल फायर हो गया, जिसमे पनवाड़ी ज्वाला प्रसाद सरोज उर्फ मोनू के जांघ में गोली लगते हुए हेड कांस्टेबल की दाहिने आंख में जाके धस गई , जिनका प्राथमिक उपचार मारवाड़ी अस्पताल में कराने के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया, दोनों घायल खतरे से बाहर बताए गए,