maujitrip sbc export

वाराणसी में मिर्ज़ापुर PAC 39 बटालियन के हेड कांस्टेबल गोली लगने से घायल कंधे से सरकी कार्बाइन Posted : 05 March 2025

वाराणसी में मिर्ज़ापुर PAC 39 बटालियन के हेड कांस्टेबल गोली लगने से घायल कंधे से सरकी कार्बाइन

वाराणसी के सोनार गली गुड़ोलिया से मंदिर की तरफ़ 50 मीटर कोने पर हेड कांस्टेबल अश्वनी त्रिपाठी 39 PAC बटालियन मिर्जापुर के 6 बजे ड्यूटी के लिए जाने से पहले केशव माधव पान भंडार पर खड़े थे, शाम करीब 5:45 उनके कंधे से स्लिंग खुलने से कार्बाइन जमीन पर गिर जाने के कारण एक्सीडेंटल फायर हो गया, जिसमे पनवाड़ी ज्वाला प्रसाद सरोज उर्फ मोनू के जांघ में गोली लगते हुए हेड कांस्टेबल की दाहिने आंख में जाके धस गई , जिनका प्राथमिक उपचार मारवाड़ी अस्पताल में कराने के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया, दोनों घायल खतरे से बाहर बताए गए,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel