मिर्जापुर जनपद में आगामी होली पर्व शुक्रवार के दिन होने की वजह से मुस्लिम धर्म गुरुओं ने जुमे की नमाज को लेकर बैठक किया गया, जिसमे जिले के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जुमे की नमाज के समय मे बदलाव की घोषणा की, बैठक में धर्मगुरुओं ने नमाज का समय डेढ़ से दो घंटा आगे बढ़ाया, मौलाना नजम अली खान काजी-ए-शहर ने मुस्लिम समाज के लोगों से दो बजे जुमे की नमाज पढ़ने की अपील की है, बिना वजह कोई नमाजी घर से बाहर न निकले, मिर्जापुर हमेशा गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल है बना रहने दे, अगर कोई रंग डाल देता हैं तो उसे नजर अंदाज करे, बे-वजह राई का पहाड़ न बनाएं