मिर्ज़ापुर में आयोजत राष्ट्रीय लोक अदालत में आज कुल 41490 मुकदमें निस्तारित हुए, जिसमे 8.48 लाख रूपया जुमार्ना वसूल किये गए, तो वही मृतको व घायलों को 2.85 करोड़ रूपये प्रतिकर एवार्ड पारित हुआ, मिर्ज़ापुर जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविन्द कुमार मिश्रा।।,, अपर जनपद न्यायाधीश नोडल अधिकारी सन्तोष कुमार गौतम डीएलएसए सचिव अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या एवं सभी न्यायिक अधिकारियो ने संयुक्त रूप से दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर किये, राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा- ।॥ ने कुल 04 आर्बिट्रेशन निष्पादन मामलें निस्तारण किए और रू0 1.85 लाख आर्बिट्रेशन अवार्ड पारित किए, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय संजय कुमार शुक्ला ने सुलह-समझौते के माध्यम से कुल 29 मामलें का निस्तारण किए, मोटर अधिकरण सत्य प्रकाश ने 42 मोटर दुघर्टना प्रतिकर मामलों का निस्तारण किए और 2 करोड़ 77 लाख, 64 हजार रूपये प्रतिकर के रूप में मृतको एवं घायलों के परिजनों को दिलाये, अपर जनपद न्यायाधीश-तृतीय संतोष कुमार गौतम ने अन्तिम निस्तारण (एफ०आर) के कुल 33 मुकदमों का निस्तारण किए, अपर जिला जज सचिव डीएलएसए विनय आर्या ने 438 बैंक ऋण प्री-लिटिगेशन के मामलों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कराये और लगभग 4.80 करोड पर बकायेदारों से समझौता कराकर ऋणवसूली कराये, इसी तरह से सभी न्यायधीश ने मिलकर कुल 41490 मुकदमें निस्तारित किये,