maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर में आगामी त्यौहार को लेकर सभी थाने व चौकी की पुलिस सतर्क हर जगह पीस कमेटी की हो रही बैठक Posted : 07 March 2025

मिर्ज़ापुर में आगामी त्यौहार को लेकर सभी थाने व चौकी की पुलिस सतर्क हर जगह पीस कमेटी की हो रही बैठक

मिर्ज़ापुर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में आगामी त्यौहार पर्व को देखते जनपद के सभी थानो व पुलिस चौकियों पर रमजान, ईद-उल-फ़ितर व होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्रीय धर्मगुरूओ व प्रतिष्ठितजन के साथ पीस कमेटी की बैठक की जा रही है, आज अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओ0पी0सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक ड्रमण्डगंज अरविन्द सरोज के साथ थाना ड्रमण्डगंज पर, क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव द्वारा थानाध्यक्ष जमालपुर विजय कुमार सरोज के साथ थाना जमालपुर पर तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक हलिया वीरेन्द्र सिंह के साथ थाना हलिया पर, क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर द्वारा थानाध्यक्ष कछवां रणविजय सिंह के साथ थाना कछवां क्षेत्र सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में होलिका दहन स्थलों का भ्रमण किया गया, साथ ही विभिन्न धर्मगुरूओं, प्रतिष्ठितजनों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर सभी से त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel