मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने आवास कार्यालय पर जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्र से आये सैकड़ो लोगो की समस्याओ को सुनकर उसका निस्तारण कराया, इस दौरान विधायक जी के आवास पर अन्दर से लेकर बाहर तक खचाखच भारी भीड़ रही, हर कोई बारी बारी से अपनी समस्याओं को विधायक जी को अवगत कराया, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने सम्बंधित अधिकारियों से फोनवार्ता कर सभी के मामले का निस्तारण कराया, उसके बाद पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने अन्य कार्यक्रमो में शामिल होने के लिए आगे रवाना हुए, सर्वप्रथम विधायक जी अपने विधानसभा क्षेत्र के नुआंव में उच्च प्राथमिक विद्यालय मे वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, विधायक जी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर राष्ट्रीय आय परीक्षा मे जिला एवं प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुदेश कुमार सिंह को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया, इस दौरान विधायक जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे परिषदीय विद्यालय के बच्चों को उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से अच्छे माहौल में गुणवत्ता युक्त एवं बेहतर अध्यापको द्वारा शिक्षा दी जा रही है, आज परिषदीय विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र मे गांव जिला प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर रहे है, उसके बाद ग्राम धौंहा में दयाशंकर सिंह के पुत्र के तिलक मे शामिल होने पहुंचे, इसी तरह से पटेहरा कलां के ग्राम सुगापांख में जटाशंकर सिंह के पुत्र के तिलक मे शामिल हुए, वहा से विधायक जी भावां के ग्राम ददरा पहाड़ी में नरेंद्र कुमार केसरी भुलई के निवास पर जाकर परिजनों से मिलकर उनकी माता के निधन पर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपनी शोक संवेदना प्रकट कर आगे के अन्य कार्यक्रम के लिए निकल गए ,