यूपी में अगले 3 दिनों तक आज शनिवार से प्रदेश के 70 जिलो में बारिश, वज्रपात, और आंधी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, 50 किमी की रफ्तार से हवाये चलेंगी, इन दिनों यूपी में मौसम पूरी तरह बदल गया है, यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़कर फिर 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से के अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना भी जताई है, शनिवार को 70 जिलो में बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है, इस दौरान वज्रपात की भी संभावना जताई है, मौसम विभाग की माने तो शनिवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है, शनिवार को लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, मेरठ, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, बरेली, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, बांदा, रामपुर, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बहराइच, अंबेडकर नगर, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़ ,महराजगंज, कुशीनगर, बलरामपुर, कन्नौज और सिद्धार्थनगर में गरज चमक के साथ बारिश होगी, इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी हुआ है,